इस फिल्म के हीरो मनीषा कोईराला के भाई सिद्धार्थ कोईराला हैं और हीरोइन लगान से मशहूर हुई ग्रेसी सिंह हैं। दोनों अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम नहीं बना पाए हैं। सिद्धार्थ अभी वहां पहुंच नहीं पाए हैं और ग्रेसी सिंह नीचे खिसक गयी हैं। बहरहाल, राहत काजमी की फिल्म देख भाई देख में इन दोनों के साथ रघुवीर यादव और विजय राज जैसे सक्षम कलाकार हैं, इसलिए उम्मीद तो बनती है।
यह चार व्यक्तियों बबली, श्याम, यादव जी और चरण की कहानी है। चारों एक खास उद्देश्य से साथ होते हैं। उन सभी को धन की जरूरत है और जल्दी से धन पाने का एक ही तरीका उन्हें सूझता है। वे मिल कर चोरी की प्लानिंग करते हैं।
चोरी की उनकी योजना में ऐसे प्रसंग आते हैं कि हंसी आती है। विजय राज और रघुवीर यादव की मौजूदगी रोचक होनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment