अहमदाबाद शहर में पिछले 72 घंटों में जहरीली शराब का अपना तांडव जारी है। जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या 74 तक पहुंच गई है। ओढ़व और दूसरे कई अन्य इलाकों में इसका प्रभाव है और बढ़ी संख्या में मजदूरों की मौत जहरीली शराब के सेवन से हुई है। गुरुवार को कुल संख्या 74 तक पहुंच गई है। गुजरात विधानसभा में इस मसले पर हुए जोरदार हंगामे के बाद कांग्रेस के सभी विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है।
मंगलवार को :17
मंगलवार को 17 लोग मारे गए थे। दो दिनों में जहरीली शराब ने कुल 43 लोगों को अपना शिकार बनाया है।
बुधवार को : 26
बुधवार को शहर के ओढ़व सहित कई क्षेत्रों में जहरीली शराब पीने से 26 और लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक बीमार हैं।
कई पुलिस अधिकारी सस्पेंड
सूत्रों के मुताबिक, इन घटनाओं के कारण विपक्ष के निशाने पर आई गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार ने संबंधित क्षेत्रों के दो एसीपी व चार पुलिस इंस्पेक्टर निलंबित कर दिए हैं। घटना के विरोध में बुधवार को शहर के कई क्षेत्रों में दुकानें व अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे।
ओढ़व और दूसरे इलाकों में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे भी लगाए। वीरवार को भी कई क्षेत्रों में बंद का आह्वान किया गया है। प्रदेश की विधानसभा में भी शराब कांड छाया रहा।
लोगों के मारे जाने के मामले को लेकर विपक्षी दल और सत्तारूढ़ दल में तनातनी जारी है। विपक्षी दल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार के ढीले रवैये के कारण गुजरात में शराब का अवैध कारोबार पनप रहा है।
No comments:
Post a Comment