Pages

Search This Blog

Monday, July 20, 2009

दुनिया में आने से पहले ही आ जाती है बुद्धि

वाशिंगटन। महाभारत में अभिमन्यु का जिक्र है, जिन्होंने गर्भ में ही चक्रव्यूह भेदने की कला सीखी थी। हाल में एक अध्ययन के दौरान इस बात की पुष्टि हुई है कि शिशु के जन्म लेने से पहले ही उसमें बुद्धिमत्ता विकसित हो जाती है।

पर्थ के तेलेथान इंस्टीट्यूट फार चाइल्ड हेल्थ रिसर्च ने इस बारे में अध्ययन किया है। जिसमें बताया गया है कि जिन बच्चों का गर्भ में अच्छा विकास होता है वे प्राथमिक स्कूल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। अध्ययन में मां के गर्भ में शिशु के स्वस्थ विकास और प्राथमिक स्कूल में उसकी गणना क्षमता व शैक्षिक दक्षता के बीच सीधा संबंध पाया गया है।

'अमेरिकन जर्नल आफ एपिडिमियोलाजी' में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि भू्रण का स्वस्थ विकास न केवल स्कूल में बच्चे के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होता है बल्कि सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर तबकों से आने वाले बच्चों को भी शैक्षिक दृष्टि से मजबूत बनाता है।

इस रिपोर्ट की सह लेखिका प्रोफेसर फियोना स्टैनली ने कहा, ''पहली बार हमने जन्म और शैक्षिक जानकारी के बीच संबंध कायम कर पाने में सफलता पाई है। हमने ऐसे कुछ कारकों का पता लगाया है जो शैक्षिक सफलता से जुड़े हैं।'' दरअसल इस अध्ययन के नतीजे 55,000 से अधिक बच्चों से पूछे गए सवालों पर आधारित हैं।

No comments:

Post a Comment