नई दिल्ली। यात्री किराए में कोई बदलाव ने होने और मालभाड़े को तर्कसंगत बनाए जाने की संभावनाओं के बीच अगले वित्तीय वर्ष [2010-11] के लिए रेल बजट बुधवार दोपहर को लोकसभा में पेश किया जाएगा।
तृणमूल कांग्रेस की नेता और रेलमंत्री ममता बनर्जी बतौर रेलमंत्री चौथी बार रेल बजट पेश करेगी। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में यह उनका दूसरा रेल बजट होगा।
No comments:
Post a Comment